समाजवादी पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख निष्पक्ष,निर्भीक मतदान सुनिश्चित कराने की करी मांग
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को 38 जिलों में मतदान होने हैं। सपा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त पत्र लिखकर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष,निर्भीक मतदान सुनिश्चित कराने की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में सपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रथम चरण में गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थी।