रायबरेली-गड़ा घन पाने के लिए बेटे के साथ काला जादू करने का आरोप , कोतवाली में शिकायत

रायबरेली-गड़ा घन पाने के लिए बेटे के साथ काला जादू करने का आरोप , कोतवाली में शिकायत

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - विज्ञान के युग में आज भी लोग जादू टोना पर भरोसा करते हैं । ऐसा ही एक मामला सामने आया है । एक महिला ने कुछ लोगों पर गड़ा धन पाने के लिए उसके बेटे के साथ काला जादू करने का आरोप लगाया है । उसने मामले की कोतवाली में शिकायत की है ।
         मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सावापुर नेवादा का है । क्षेत्र के गांव पूरे बद्दा मियां मजरे ऊंचाहार देहात निवासिनी उर्मिला का कहना है कि सावापुर नेवादा निवासी कुछ लोग उसके 13 वर्षीय  बेटे आदित्य को आलू की फसल की सिंचाई करने बुलाकर ले गए थे । जहां से उसे स्कूटी द्वारा एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और जमीन के गड़ा हुआ धन पाने की लालसा में उसके बेटे पर काला जादू करके उससे गड्ढा खोदवाया गया । किंतु उन्हें कोई धन नहीं मिला । उसके बाद उसके बेटे को वापस भेज दिया । महिला का आरोप है कि तब से उसका बेटा लगातार बीमार है और दिनों दिन उसकी हालत बिगड़ती जा रही है । मंगलवार को कोतवाली पहुंची महिला ने मामले की लिखित शिकायत की है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि महिला को बेटे के उचित इलाज की सलाह दी गई है और आरोपितों को बुलाया गया है ।