CM योगी के आदेश पर मणिपुर में फंसे छात्रों की होगी सकुशल वापसी, फ्लाइट से वापस यूपी आएंगे छात्र

CM योगी के आदेश पर मणिपुर में फंसे छात्रों की होगी सकुशल वापसी, फ्लाइट से वापस यूपी आएंगे छात्र

-:विज्ञापन:-

बीते रविवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों को सकुशल बाहर निकालने के निर्देश दिए थे. मणिपुर में हुई जातीय हिंसा के बाद प्रदेश सरकार अब मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों को अपने प्रदेश वापस लाने का काम कर रही है. इसे लेकर यूपी के राहत आयुक्त ने सोमवार को भारत समाचार से खास बातचीत की.

राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने साफ तौर पर यह बताया कि मणिपुर में कुल 4 ऐसे संस्थान है जहां पर बच्चे पढ़ते हैं और फंसे हुए हैं. अब तक कुल 100 बच्चों की पहचान की गई है और उन्हें वापस यूपी लाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यूपी सरकार ने मणिपुर की सरकार से बातचीत की है. हिंसाग्रस्त इलाकों में फंसे बच्चों को विमान के माध्यम से मणिपुर से यूपी लाया जाएगा.

राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने जानकारी दी कि कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिनका फाइनल ईयर चल रहा है. जिस वजह से उन्होंने यूपी वापस आने से इंकार कर दिया है. वहां पर जैसा कि दो गुटों के बीच में जो हिंसा हुई है उससे और कोई समस्या तो नहीं लेकिन सिर्फ खाने-पीने की समस्या है जिसके कारण बच्चों ने कांटेक्ट किया और वह आना चाह रहे हैं. कुछ बच्चे कल सुबह फ़्लाइट से वापस यूपी आएंगे.

बता दें कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बीते दिनों जातिगत हिंसा फैली थी. जमीन के मुद्दों को लेकर दो समुदायों के बीच बढ़े विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वहां अर्ध सैनिक बलों की बड़ी टुकड़ी तैनात कर दी. मणिपुर में सुरक्षा बलों को शूट एट साइट के आदेश हैं. इसी बवाल के बीच यूपी के कुछ छात्र जो वहां फंसे हुए हैं. जिन्हें सुरक्षित राज्य से बाहर निकालने के लिए सीएम योगी ने रविवार को आदेश जारी किया.