Raibareli- उपनिबंधक पर लगाए गंभीर आरोप

Raibareli- उपनिबंधक पर लगाए गंभीर आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742925637


ऊंचाहार-रायबरूली -भूमि बैनामे में स्टांप शुल्क कमी की नोटिस जारी होने के बाद भूमि क्रेता ने उपनिबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है।

    क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी दिनेश कुमार ने ऊंचाहार देहात में एक भूखंड खरीदा है। उनका कहना है कि क्रय किए गए भूखंड के आसपास कहीं कोई व्यवसायिक क्षेत्र नहीं है। इसके बावजूद उपनिबंधक ने उसे व्यवसायिक क्षेत्र बताते हुए स्टांप शुल्क की कमी का नोटिस भेजा है। क्रेता का आरोप है कि उससे कुछ अनैतिक अपेक्षा की जा रही थी , जिसे पूरा न करने पर उसे गलत नोटिस दी गई है।