किसानों की समस्या में लापरवाही से नाराज़ दिखे मंत्री, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लगाई फटकार

किसानों की समस्या में लापरवाही से नाराज़ दिखे मंत्री, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लगाई फटकार
किसानों की समस्या में लापरवाही से नाराज़ दिखे मंत्री, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लगाई फटकार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

मा0 उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिला पंचायत सभागार में लोगों की समस्याओं को सुना, निस्तारण के दिये निर्देश

रायबरेली-प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह से आज जिला पंचायत सभागार रायबरेली में विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित जनसमस्याओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।


मा0 उद्यान मंत्री ने विद्युत विभाग से जुड़ी जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान कई फरियादियों द्वारा शिकायत की गई कि विद्युत विभाग द्वारा घरों में न तो बिजली का कनेक्शन व मीटर आदि न होने पर भी विद्युत विभाग परिवर्तन दल द्वारा जुर्माना आदि लगा दिया गया है। जिस पर मा0 मंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़ी फाटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि जिन लोगों के इस प्रकार का प्रकरण प्राप्त हुए है उनका नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तत्काल निराकरण किया जाए तथा जिन एजेंसीयों द्वारा मीटर आदि नहीं लगाया गया है उन एजेंसीयो के विरूद्ध भी नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाए। मा0 मंत्री जी ने कहा कि हर माह बिजली का बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध भी परिवर्तन दल द्वारा पिछले साल का जुर्माना लिख दिया गया है उनका विभाग द्वारा सहायक अभियंता द्वारा सत्यापन कराने पर ही नियमानुसार कार्यवाही की जाए। किसी भी उपभोक्ताओं के गलत ढंग से जुर्माना आदि न लगाया जाए। मा0 मंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों कहा कि जहां जहां पर भी खुले में ट्रांसफार्मर आदि रखे हुए उनका नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सही ढंग से रखा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मानवीय आधार पर कार्य किया जाए। मा0 मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि विशेष शिविर का आयोजन कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण नियमानुसार किया जाए।
उद्यान मा0 मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने सिंचाई विभाग से जुड़ी जनसमस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकरियों को समस्याओं को तत्काल निराकरण के निर्देश दिये। मा0 मंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। मा0 मंत्री ने कहा कि बारिश से पूर्व ही मनर व नहरों की सिल्ट सफाई नियमानुसार करवा ली जाए। मंत्री जी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग से ट्यूबवेल के निर्माण लक्ष्य के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों का चिन्हांकन किया जाए जहां पर ट्यूबेल या पीने के पानी की अति आवश्यक है उन स्थानों पर चिन्हित कर नियमानुसार ट्यूबेल आदि का निर्माण कराया जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि सिंचाई बन्धु की बैठक का रोस्टर आदि बनकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
उद्यान मा0 मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पतालों सहित सीएचसी व पीएचसी में आने वाले मरीजों को बेहतर तरीके से इलाज किया और सभी प्रकार की उपकरण की व्यवस्था की जाए। मा0 मंत्री ने कहा कि सीएचसी/पीएचसी में इंफ्राटेक्चर संबंधित कोई समस्या हो तो लिखकर अवगत कराया जाए जिससे जनपदवासियों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके।