आचार्य प्रमोद कृष्णम् का तंज, कहा-धर्म ‘दण्ड’ स्थापित हो गया, देवता ‘पुष्प’ बरसाने लगे और ‘गधे’ चिल्लाने लगे !
लखनऊ;आज 28 मई को मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं की तरफ-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् द्वारा किया गया ट्वीट काफी चर्चाओ में है. उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि धर्म ‘दण्ड’ स्थापित हो गया, देवता ‘पुष्प’ बरसाने लगे और ‘गधे’ चिल्लाने लगे. उनके इस ट्वीट के कई अर्थ निकाले जाते हैं. उन्होंने इस ट्वीट के माध्यम से किस पर तंज कसा है यह संशय का विषय है. लेकिन, यह जरूर है कि नए संसद के उद्घाटन कार्यक्रम का विपक्ष विरोध कर रहा है.