रायबरेली-क्रिसमस परस्पर प्रेम और गरीबों की सेवा की प्रेरणा देने वाला पर्व

रायबरेली-क्रिसमस परस्पर प्रेम और गरीबों की सेवा की प्रेरणा देने वाला पर्व

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-नगर के माई छोटा स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर नन्हे मुन्ने बच्चों की फैंसी ड्रेस,पोएम रीडिंग, क्विज आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। 
जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बाद में विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की गई।
           नगर के गायत्री नगर मोहल्ला में संचालित माई छोटा स्कूल पिछले तीन वर्षों से नन्हे मुन्ने बच्चों को प्री प्राइमरी स्कूल के लिए तैयार कर रहा है। मुख्य अतिथि  डॉ सुनील सिंह चौहान अपनी ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि क्रिसमस ऐसा पर्व है जो हमें आपस में प्रेम , समानता और गरीबों की सेवा की प्रेरणा देता है । हम अपने आसपास के अभावग्रस्त लोगों की मदद करके उन्हें उत्साहित करें और उनके प्रति समान भाव रखें यही इस पर्व की महत्ता है ।   इस अवसर पर विद्यालय परिवार की संरक्षिका आशा महेंद्र व प्रबंधक  मेनका कपूर अध्यापिकाएं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।