रायबरेली-श्यामा आन बसो वृंदावन में ...... पर स्नातक छात्राओं ने मचाया धमाल

रायबरेली-श्यामा आन बसो वृंदावन में ...... पर स्नातक छात्राओं ने मचाया धमाल

-:विज्ञापन:-



‌ रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - बुधवार को नगर के गवर्मेंट पीजी कालेज में नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने शानदार हुनर की प्रस्तुति दी । कई भक्ति गीतों पर छात्राओं  के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया । कालेज  परिवार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया तो उनका जज्बा आसमान छू रहा था ।
        बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय   में   प्राचार्य प्रो ( डा) अर्चना की अध्यक्षता में सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में  नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें छात्राओं ने श्यामा आन बसो वृंदावन में , घर मोरे परदेसिया, नगाड़ा ढोल बाजे आदि गीतों पर छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी । इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि नृत्य मन को एकाग्रचित करने का बड़ा उपयोगी तरीका है । नृत्य करने से मांसपेशियां मज़बूत होती हैं और सहनशक्ति बढ़ती है। यह हड्डियों को मज़बूत बनाता है और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम करता है। नृत्य करने से दिल और फेफड़े भी मज़बूत होते हैं। इससे तनाव कम होता है और मूड बेहतर होता है. यह आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है. नृत्य करने से एंडोर्फिन का स्तर बढ़ता है, जिससे खुशी का एहसास होता है।

           इस प्रतियोगिता में समीक्षा मिश्रा एम.ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान,  गरिमा मिश्रा और शालिनी मोदनवाल द्वितीय स्थान, लक्ष्मी और चांदनी  ने तृतीय स्थान ,काजल शर्मा और वैशाली ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया । इस अवसर पर डा. सुषमा,डा. लेखा मिर्जा ,  डा. बालेन्द्र सिंह यादव  ,डा.नीता सोनकर , विकास, डा सन्तोष कुमार, डा सुमन ,डा दीक्षा शर्मा ,डा जसविन्दर कौर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डा अनुपमा ने किया।