Raibareli-सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि ने जय नारायण मिश्र के परिवार को दी सांत्वना

Raibareli-सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि ने जय नारायण मिश्र के परिवार को दी सांत्वना

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633


रायबरेली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय नारायण मिश्रा के निधन की सूचना पर क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के  प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा उनके निवास स्थान पहुंचे । सांसद प्रतिनिधि ने श्रीमती सोनिया गांधी के शोक संदेश के साथ-साथ श्री मिश्र के  परिवार को ढाढस बंधाया ।उन्होंने  इस मुसीबत की घड़ी में उनके परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि जय नारायण मिश्र के निधन से कांग्रेस में एक अपूरणीय क्षति हुई है। जिसे भविष्य में पुणे राजस्थान ने कहा कि जय

 नारायण मिश्र ने श्रीमती इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेसी सक्रिय राजनीति में आए थे और उसके बाद राजीव गांधी सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी के निष्ठावान सैनिक के रूप में उन्होंने पार्टी को मजबूती प्रदान की है जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा संगठन जय नारायण मिश्र के परिवार के साथ खड़ा है और आगे भी पार्टी जय नारायण मिश्रा के सहयोग कभी भुला नहीं पाएगी। इस दौरान उनके साथ शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव निर्मल शुक्ल, पूर्व सदर प्रत्याशी डॉ मनीष सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने श्री मिश्र के निवास पर पहुंचकर शोक जताया।