रायबरेली:सीएमओ साहब कब होगी कार्यवाई जांच के बाद भी मामला रफादफा।

रायबरेली:सीएमओ साहब कब होगी कार्यवाई जांच के बाद भी मामला रफादफा।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी


ऊंचाहार,रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबे के मुखिया बने तो गरीब जनता को उनसे एक आस लगी की उनकी सुनने वाला महन्त मुख्यमंत्री मंत्री ने शपथ ली है। लेकिन विभाग में जिले की कमान संभाल रहे  आला अधिकारी उनकी मंशा को पैरों तले रौंद रहे हैं। 
            ऊंचाहार नगर के मुख्य चौराहे के निकट स्थित इलाहाबाद बैंक से लगकर स्थित बेसमेंट में एक झोला छाप डॉक्टर द्वारा लम्बे समय से अवैध अस्पताल संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग की टीम जांच के बाद भी हीला हवाली कर रही है। सीएमओ वीरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर इस अवैध अस्पताल पर कार्यवाही करने के लिए कमर कसी है। सीएमओ वीरेन्द्र सिंह की माने तो उनके एसीएमओ व नोडल अधिकारी  डॉक्टर अरविंद द्वारा अवैध अस्पताल की जांच की है। लेकिन एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉक्टर अरविंद का गैर जिम्मेदाराना बयान की मुझे कुछ पता नहीं है। जबकि सीएमओ वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है अब सोचने वाली बात है की स्वास्थ विभाग की कमान किस आधिकारी की हाथ में है । जो एक अवैध अस्पताल पर कार्यवाही करने में नतमस्तक है। नगर के मुख्य चौराहे के निकट इलाहाबाद बैंक के नीचे  लम्बे समय से अवैध अस्पताल संचालित है। जहां महिलाओं की महावारी समेत गम्भीर रोगों और प्रसव कराया जाता है। बताते हैं की  कभी कभी पाण्डेय उपनाम डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने जाते हैं । न आने पर इसी झोला छाप महिला डॉक्टर द्वारा द्वारा प्रसूताओं प्रसव कराया जाता है। मामले में कोई कार्यवाही न होने से बेखौफ झोला छाप महिला डॉक्टर द्वारा धड़ल्ले से अस्पताल संचालित किया जा रहा है। खबरों के प्रकाशन के बाद भी स्वास्थ विभाग द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही न करने से उनपर सवाल है कि क्या स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी किसी बड़ी हताहत होने के इंतिजार कर रहे हैं। 
सीएमओ वीरेन्द्र सिंह ने बताया की आप हमें मंगलवार को लोकेशन बताना तो मैं टीम भेजकर जांच कराऊंगागा।