Raibareli-आखिर एसा क्या हुआ जो बारात विदा कर वापस लौट रहे दुल्हे पर हो गया हमला,,,,?

Raibareli-आखिर एसा क्या हुआ  जो बारात विदा कर वापस लौट रहे दुल्हे पर हो गया  हमला,,,,?

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-रविवार की रात रोहनिया गांव में राकेश लोधी की बेटी मोहनी का विवाह था फतेहपुर जिले के अजुआ गांव थाना क्षेत्र सैनी से बारात आई  रात भर मंगल गीतों के साथ विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ । सोमवार की दोपहर दूल्हा दीपू सिंह दुल्हन को विदा करके अपने गांव के लिए निकले थे । आरोप है कि तभी गांव के समीप बिजली घर के पास  10 से 12  अज्ञात लोग आकर दूल्हे की गाड़ी को रुकवा कर दूल्हे को पीटने लगते है आसपास के लोगों ने जब देखा और पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित पहले पैदल फिर मोटरसाइकिल से भाग गए । साथ के बारातियों व स्थानीय लोगों ने  घायल दूल्हा दीपू सिंह को सीएचसी रोहनिया में ईलाज के लिए ले गए ।
सीएचसी अधीक्षक डॉ एमके शर्मा ने बताया कि घायल अवस्था मे एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया जिसका इलाज कर दिया गया है ।
सलोन कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि ऐसे किसी मामले की सूचना नहीं है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी  ।