Raibareli-विद्यार्थी परिषद् ने पुलिस-प्रशासन संग मनाया महापर्व रक्षाबंधन*

Raibareli-विद्यार्थी परिषद् ने पुलिस-प्रशासन संग मनाया महापर्व रक्षाबंधन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई में बांधी राखी व लिया रक्षा वचन*

रायबरेली-पावन त्योहार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लालगंज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा लालगंज कोतवाली में पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बांध कर महापर्व रक्षाबंधन मनाया गया।जिला संयोजक नीलेश शुक्ला ने बताया कि एबीवीपी हर वर्ष सुरक्षा कर्मियों संग रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाती है!इसी क्रम में गुरुवार को जिले की लालगंज नगर इकाई द्वारा कोतवाली में रक्षाबंधन मनाया गया।नगर सह मंत्री शुभी त्रिवेदी ने बताया कि यह प्रयास विद्यार्थी परिषद् द्वारा उन पुलिसकर्मियों के लिए है जो हमारी सेवा-सुरक्षा में संलग्न होने के कारण त्योहारों में भी अपने परिवार के साथ नहीं होते,ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें अपना परिवार मानें!इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संयोजक नीलेश शुक्ला,तहसील संयोजक आदित्य शेखर,नगर मंत्री मृत्युन्जय,सह मंत्री अक्षय सिंह,शुभी त्रिवेदी,ज्योति निर्मल,ओमनी गुप्ता,प्रिया यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!