Raibareli-एनटीपीसी में आयोजित हुआ 'हुनर का दंगल'

Raibareli-एनटीपीसी में आयोजित हुआ 'हुनर का दंगल'

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की संस्था आरोही क्लब द्वारा 'हुनर का दंगल' नामक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोलो डांस, ग्रुप डांस, कपल डांस, सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, डुएट सिंगिंग, सोलो एक्ट, ग्रुप स्किट और सोलो वाद्य संगीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में आरोही क्लब से जुड़े परिवारों की महिलाओं, बच्चों तथा एनटीपीसी कर्मचारियों में से कुल 109 प्रतिभागियों ने हुनर का दंगल में अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें से बाहर से बुलाए गए दक्ष निर्णायक मण्डल ने 65  प्रतिभागियों को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विजयी घोषित किया।

प्रतियोगिताओं के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर श्री समैयार ने कहा कि

 आरोही क्लब ने हुनर का दंगल नामक प्रतियोगिता के माध्यम से परियोजना परिवारों के बच्चों व महिलाओं में छिपी हुए कौशल एवं उनकी कला को निखारने का अवसर दिया है। इसके लिए आरोही क्लब की टीम बधाई की पात्र है।


आरोही क्लब के सचिव हर्षित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं में बच्चों, महिलाओं तथा कर्मचारियों को विभिन्न आयु वर्गों की श्रेणियों में बांटा गया था। इन प्रतियोगिताओं की विशेषता ये रही कि इनमें वरिष्ठ आयु वर्ग की प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, इससे लीक से हटकर एक नई तरह का कार्यक्रम अपने उद्देश्य को पाने में सफल रहा। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित आरोही क्लब की पूरी टीम उपस्थित रही।