रायबरेली-मारपीट में घायल किसान की हुई मौत,,,,

रायबरेली-मारपीट में घायल किसान  की हुई मौत,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के पूरे भीम मजरे अरखा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बाप बेटों ने किसान को लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न अवस्था में उसे छोड़कर भाग गए थे। जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक के भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पिता पुत्रों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
     गांव निवासी फूलचंद्र रविवार की शाम खेतों में वही फसल की रखवाली के लिए जा रहा था। तभी गांव के ही राम कुमार तथा उनके बेटे सुशील कुमार व दिनेश कुमार ने गांव से कुछ दूरी पर उसका रास्ता रोकते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया था। पैर टूट जाने के बाद उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंचे पारिवारिक जन घायल को सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह फूलचंद्र की मौत हो गई। मृतक के भाई मूलचंद्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपीयों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा लिख कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम ने बताया कि गांव के ही रामकुमार तथा उनके बेटे सुशील कुमार, दिनेश कुमार पर गैर इरादतन का हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है