Raibareli- प्रयागराज से मुरादाबाद जा रहे रामगंगा तिरंगा पद यात्रा को ऊँचाहार कोतवाल ने किया स्वागत

Raibareli- प्रयागराज से मुरादाबाद जा रहे रामगंगा तिरंगा पद यात्रा को ऊँचाहार कोतवाल ने किया स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली प्रयागराज के युवकों ने आजादी का अमृत महोत्सव रामगंगा तिरंगा पद यात्रा निकालकर गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने का संदेश दिया।
    आजादी का अमृत महोत्सव रामगंगा तिरंगा यात्रा में शामिल जैउल अस्दीन, कार्तिकेय, गौरव, सुहैल, हमजा ने गत बुधवार को प्रयागराज के संगम से यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यात्रा का शुभारंभ एडीजी प्रेम प्रकाश पाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसके बाद इन सभी लोगों ने हाथों में स्लोगन लिखी हुई पट्टिका लेकर प्रयागराज से मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। इन सभी लोगों के हाथों में गंगा स्वच्छता को लेकर मे गंगा में पॉलिथीन कचरा नहीं डालूंगा, बच्चे बूढ़े और जवान सभी करें गंगा बचाने का अभियान आदि स्लोगन लिखी हुई पट्टिकाएं लेकर बृहस्पतिवार की देर शाम ऊंचाहार कस्बा पहुंची। जहां कोतवाल शिव शंकर सिंह ने अपनी टीम के साथ इन वीरों का स्वागत करते हुए उन्हें जलपान करा कर पीठ थपथपा यात्रा मंगलमय कामना के साथ उनके गंतव्य को विदा किया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष पति मो फारुख,  असद नकवी, अली मेहंदी, साजू,   नकवी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।