रायबरेली-मान्यता प्राप्त पत्रकार के घर में घुसे चोरों ने पार किया लाखों का माल , पुलिस कर रही जांच

रायबरेली-मान्यता प्राप्त पत्रकार के घर में घुसे चोरों ने पार किया लाखों का माल , पुलिस कर रही जांच

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्र के मान्यता प्राप्त पत्रकार सर्वेश सिंह चौहान के पैतृक निवास को मंगलवार की रात चोरों ने निशाना बनाया और बड़े बेखौफ अंदाज में पूरे घर को खंगाल तथा घर से कई लाख रुपए कीमत के जेवरात व नगदी लेकर चले गए हैं। मामले की जानकारी बुधवार की सुबह हुई है।
        क्षेत्र के गांव पिपरी मजरे छतौना मरियानी निवासी वरिष्ठ पत्रकार बहेरवा चौराहा स्थित अपने भवन में रहते हैं। उनका उनके पैतृक घर भी आना-जाना लगा रहता है। मंगलवार की रात उनके घर में चोर घुस गए और चोरों ने बड़े आराम से पूरे घर की तलाशी ली। घर की अलमारी और बक्से का ताला तोड़ डाला। चोरों ने घर में रखा कई लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नगदी लेकर चले गए। बुधवार की सुबह जब गांव के लोग सो कर उठे तब उन्हें मामले की जानकारी हुई ।इसकी सूचना सर्वेश सिंह चौहान को दी गई ।उसके बाद उनके घर पर भारी मजमा लग गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची है और घटना की छानबीन की जा रही है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, जांच की जा रही है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।