सप्तदिवसीय पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए CM Yogi, कहा- भारत ने कभी स्वीकार नहीं की हार
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है. अपनें दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी सप्तदिवसीय पुण्यतिथि समारोह पर सम्मेलन में शामिल हुए. इस अवसर पर दिग्विजय नाथ सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया. संकल्पना से सिद्धि तक’ विषय पर गोष्ठी पर आयोजित इस गोष्ठी में सीएम ने भी कई बाते कहीं. दरअसल पूरा कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया गया.
सीएम योगी नें कहा कि भारत संकल्पों को सिद्धि में बदल रहा है. अर्थव्यवस्था में भारत ने ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया है. आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आजादी के लिए कई बलिदान दिए गए. भारत ने कभी हार नहीं स्वीकार की है. पूरा देश एकजुट होकर आजादी के लिए लड़ा. संकल्पों को सिद्ध करने की शुरुआत की गई. सीएम नें कहा कि अपने कर्तव्यों का अपने क्षेत्र में पालन करें. नेशन फर्स्ट की थ्योरी हमारे लिए प्रथम.
गौर हो कि सीएम इन दिनों पूर्वांचल के दौरे पर है. सीएम कल गोरखपुर पहुंचे जहां वो कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. आज सीएम वाराणसी और मऊ के दौरे पर है. जहां पर वो कई विकास कार्यों का जायजा लेंगे और जनता को संबोधित करेंगे.