गोला उपचुनाव में भाजपा की जीत ने सपा के हौंसलों को किया पस्त ! जानें 24 चुनाव से पहले BJP की इस जीत के मायने ?

गोला उपचुनाव में भाजपा की जीत ने सपा के हौंसलों को किया पस्त ! जानें 24 चुनाव से पहले BJP की इस जीत के मायने ?
गोला उपचुनाव में भाजपा की जीत ने सपा के हौंसलों को किया पस्त ! जानें 24 चुनाव से पहले BJP की इस जीत के मायने ?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

लखनऊ. लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी ने सपा को इस सीट पर 34,298 वोटों से शिकस्त दी है। भले इस जीत का कोई बड़ा असर ना हो। लेकिन इस जीत ने बीजेपी के आत्मविश्वास को बढ़ाया है। वहीं समाजवादी पार्टी हौसले पस्त जरूर हुए हैं। यही वजह है कि जीत के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी ने बड़ी जीत दर्ज कराई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी को 34 हजार 298 वोटों से शिकस्त दी है। बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी को उपचुनाव में 1 लाख 2 हजार 424 को हासिल हुए.। जबकि सपा उम्मीदवार विनय तिवारी को 71 हजार 793 वोट मिले।

2024 के लोकसभा चुनावों से पहले ये उपचुनाव बीजेपी के लिए बेहद अहम था। इसलिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। अरविंद गिरी की सहानुभूति हासिल करने के लिए बीजेपी ने उनके बेटे अमन गिरी को उम्मीदवार बनाया। जिसका नतीजा अमन गिरी की जीत के तौर पर आया है और बीजेपी का आत्मविश्वास इस जीत के साथ और बढ़ गया है।

दरअसल गोला के उपचुनाव में बीजेपी समाजवादी पार्टी को किसी तरह की मानसिक बढ़त नहीं देना चाहती थी। उसकी कोशिश थी कि उपचुनाव में सपा को करारी शिकस्त देकर उसके हौसलों को पस्त कर दिया जाए। हार के बाद सपा को हौसले पस्त नजर आ रहे हैं और हार की ठीकरा वो सरकार पर फोड़ रहे हैं।