पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, डकैती की फिराक में थे आरोपी

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, डकैती की फिराक में थे आरोपी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित  मिश्रा

मो-7618996633

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले को रविवार देर रात्रि पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इस घटना में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई कुछ लोग हैं कि धीरपुर के पास गौशाला है। वहां पर संदिग्ध है उनके द्वारा चोरी या डकैती की घटना बनाई जा रही है।उसी क्रम में थाना मोहम्मदाबाद पुलिस ने साथ ही साथ हमारी एसओजी टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की गई।उन को चेतावनी दी गई और ललकारा गया तो उनके द्वारा तुरंत ही पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस के द्वारा अपने बचाव में जो मिनिमम फायरिंग है करते हुए उनका विरोध करते हुए इन सब को दबोचा गया। कुल 5 लोग इसमें अरेस्ट हुए हैं।उनके पास से अवैध तमंचा कारतूस को खोका कारतूस भी बरामद हुए हैं। इसमें से जो 2 लोग हैं उनके पांव में गोली लगी है। मोहम्दाबाद सीएससी में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया वहां से उन्हें लोहिया अस्पताल लाया गया। उनका इलाज चल रहा है।

एसपी ने बताया जब उनसे पूछताछ की गई यह पता लगा कि इसमें से जो 5 लोग हैं उनका नाम रामजीत,महावीर विकास, बृजेश ,संतोष है। इसमें से जो रामजीत व महावीर यह दोनों थाना नवाबगंज के अंतर्गत हैं। रामजीत के ऊपर कुल 20 मुकदमे दर्ज हैं और महावीर के ऊपर 24 मुकदमे दर्ज हैं। रामजीत कई मामलों में वांछित चल रहा था। उसके ऊपर 25000 का नाम भी था। इनका गैंग ना केवल फर्रुखाबाद आसपास के जितने भी जिले हैं चोरी लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे । इन पर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं जो पकड़े गए अपराधी हैं उन्होंने बताया है कि यह लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले थे। इनको ऊपर एफ आई आर दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है इनको जेल भेजा जाएगा।