Raibareli-नहीं रहे बछरावां के पूर्व चेयरमैन शिवराम चौधरी उर्फ बराती लाल

Raibareli-नहीं रहे बछरावां के पूर्व चेयरमैन शिवराम चौधरी उर्फ बराती लाल
Raibareli-नहीं रहे बछरावां के पूर्व चेयरमैन शिवराम चौधरी उर्फ बराती लाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां रायबरेली -- बछरावां के पूर्व चेयरमैन शिवराम चौधरी उर्फ बराती लाल का लखनऊ के एक निजी अस्पताल क्रिटी केयर हॉस्पिटल में डेंगू के इलाज के दौरान गत रात्रि निधन हो गया। उनके निधन की सूचना जैसे ही नगर व क्षेत्रवासियों को हुई वैसे ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से उनके परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है। लोगों का जमावड़ा उनके आवास पर होने लगा़। नगर चेयरमैन शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने मौके पर जाकर परिवारी जनों का ढांढस बंधाया। वही इसके साथ ही साथ युवा भाजपा नेता अमित सिंह उर्फ सोनू सिंह, शौर्य मंडल शुक्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सागर, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा, शिरीष चौधरी व पूर्व विधायक रामलाल अकेला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति पूर्व चेयरमैन शिवराम चौधरी उर्फ बराती लाल के आवास पर पहुंचे। पूर्व चेयरमैन शिवराम चौधरी उर्फ बराती लाल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल बछरावां के संरक्षक भी थे वही सरल स्वभाव व मृदुभाषिता के कारण नगर ही नहीं समूचे क्षेत्र के एक जनप्रिय नेता थे। उसके बाद अंत्येष्टि के लिए गंगा घाट डलमऊ ले जाया गया जहां पर पूर्व चेयरमैन को अंतिम विदाई दी गई।