माफिया मुख्तार अंसारी व अफजाल अंसारी गैंगस्टर एक्ट में पाए गए दोषी, कोर्ट ने दोनों को क्रमश: 10 व 4 साल की सुनाई सजा

माफिया मुख्तार अंसारी व अफजाल अंसारी गैंगस्टर एक्ट में पाए गए दोषी, कोर्ट ने दोनों को क्रमश: 10 व 4 साल की सुनाई सजा

-:विज्ञापन:-

गाजीपुर;गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट ने शनिवार को 10 साल कैद और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. वहीं उसके भाई और सांसद अफजाल अंसारी को कोर्ट ने 4 साल की सजा व 1 लाख का जुर्माना लगाया है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी नंदकिशोर रूंगटा के 1996 के अपहरण मामले और 2005 के भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में उनकी कथित संलिप्तता के आधार पर अंसारी ब्रदर्स पर 2007 में मामला दर्ज किया गया था.

आप को बता दें कि पहले इस मामले में पहले 15 अप्रैल को फैसला आना था लेकिन बाद में तारीख को बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दिया गया था. माफिया मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी और उसके बहनोई एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था. लेकिन एजाजुल हक का देहांत हो चुका है.