रायबरेली-फर्जी सुलहनामा बनाकर मामले को किया बंद, पीड़ित ने कप्तान से लगाई गुहार,,,,,?

रायबरेली-फर्जी सुलहनामा बनाकर मामले को किया बंद, पीड़ित ने कप्तान से लगाई गुहार,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-  तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी युवक ने क्षेत्र के तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। आरोप है कि पुलिस ने फर्जी सुलहनामा बनाकर मामले को दबाया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।
        गांव निवासी भाई लाल का कहना है कि 19 जुलाई को वह पूरे बिछियन मजरे कंदरावा गांव से मामा के लड़के के साथ लाला की बाजार सब्जी खरीदने गया हुआ था। जहां पड़ोसी गांव के तीन लोग मिले, जिन्होंने शराब खरीदने का बहाना बताते हुए मोटरसाइकिल मांगी।  मोटरसाइकिल ना देने पर गाली गलौज करते हुए लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी। युवक की चीख-पुकार सुन लोगों को पास आता देख तीनों युवक जानमाल की धमकी देकर मौके से भाग निकले। पीड़ित ने ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी। आरोप है कि कोतवाली पुलिस आपितों के साथ मिलकर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सुलहनामा लगा दिया। जबकि पीड़ित निरक्षर है, और वह अंगूठा लगाता है। पीड़ित ने बताया कि यदि उसे न्याय ना मिला तो मुख्यमंत्री की चौखट पर धरने के लिए बाध्य होगा।