रायबरेली-व्यापारी समाज तय करेगा नगरपालिका की कमान किसे-- अतुल गुप्ता

रायबरेली-व्यापारी समाज तय करेगा नगरपालिका की कमान किसे-- अतुल गुप्ता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक दीप पैलेस में हुई, बैठक में आने वाले नगर पालिका के चुनाव के संदर्भ में चर्चा की गई बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री राजनारायण अग्रहरी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष स. त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं संचालन वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ला ने किया,
प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा पिछले चुनाव में व्यापारी समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका को निर्वाहन करने का काम किया है एवं आगामी चुनाव में भी व्यापारी समाज तय करेगा कि नगर पालिका परिषद पर कौन आसीन होगा, कौन अध्यक्ष बनकर मुख्य बाजारों को चाक-चौबंद कर सुंदरीकरण करेगा, शहर को गड्ढे मुक्त करेगा, व सफाई की व्यवस्था बेहतरीन करेगा करेगा,
प्रदेश मंत्री राजनगर अग्रहरी ने कहा व्यापारी समाज को साथ लेकर चलने से ही जीत संभव है,
जिला अध्यक्ष स. त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी सदैव व्यापारियों के लिए अग्रणी भूमिका में रहते हैं एवं व्यापारियों की सम्मान की लड़ाई लड़ते रहते हैं।इस अवसर पर संदीप जैन, चंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रभाकर गुप्ता, अब्दुल वाहिद, पंकज प्रजापति, वीके रावत, कर्मवीर सिंह, दुर्गेश वर्मा, राकेश कुमार अग्रहरी,गीता सिंह, प्रियंका अवस्थी, उषा किरण सिंह, बबीता शुक्ला, राजकुमारी सिंह, विमलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।