रायबरेली- रेलवे फाटक खोलवाने को लेकर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,,,,

रायबरेली- रेलवे फाटक खोलवाने को लेकर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर ऊंचाहार रेलवे क्रासिंग का तीन दिनों से  बंद मुख्य फाटक को खुलवाए जाने के संबंध में  क्षेत्रीय लोगों ने सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है ।
दिए गए ज्ञापन में आरोप है कि तीन दिनों के लिए गेट बंद होना बताकर अब रेलवे विभाग हमेशा के लिए गेट बंद करवाना चाहता है।
ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त फाटक के बंद होने से न सिर्फ आवागमन बाधित हो रहा है बल्कि व्यापारियों ,स्कूली बच्चों , व अन्य राहगीरों को भी कड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस मौके पर ऊंचाहार देहात प्रधान धनराज यादव ,शैलेंद्र गुप्त जिलापंचायत सदस्य ऊंचाहार द्वितीय,राजेश मौर्य सवैया धनी,रामू साहू गायत्री नगर ,पंकज गुप्ता,रामसजीवन ,गयादीन , मो रफीक,इरफान,अनिल कुमार ,घनश्याम आदि लोग मौजूद थे 
उपजिलाधिकारी आशीष मिश्र ने बताया कि ज्ञापन को जिलाधिकारी को अग्रसारित किया जा रहा है ।