दबंगों ने सगी बहनों के साथ घर में घुसकर की छेड़छाड़, विरोध करने पर बोले- तुम्हें भी मणिपुर की तरह निर्वस्त्र कर घुमाएंगे
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस का इकबाल ख़त्म होते दिखाई दे रहा है। कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा का खोखले दावों की हकीकत यह है कि दबंगों द्वारा 2 सगी बहनों को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने की धमकी दी जा रही है। दबंगों ने शराब के नशे में दोनों बहनों को घर से खिंचने का प्रयास किया और आये दिन करते रहते हैं अभद्रता।
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में दबंगों के आगे बेबस है एक परिवार। दबंगों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी है और 2 सगी बहनों को धमकी देते हुए कहा कि मणिपुर की घटना नहीं देखी क्या ऐसा ही तुम्हे यहाँ गली में घुमायेंगे और तुम्हारे भाई को जान से मार डालेंगे।
वही पीड़ित परिवार ने बताया कि इन दबंगों के खिलाफ मैंने शिकायत की लेकिन न ही रिपोर्ट दर्ज और ना ही अबतक कोई कार्रवाई हुई। पीड़ित परिवार ने आगे बताया कि दबंगों के धमकी देने के बाद हमने डायल-112 पर कॉल की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने की बात की।
कोतवाली पहुंच पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बावजूद इसके अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और आरोपित खुले घूम रहे हैं। जिससे डर के साये में पीड़ित परिवार जी रहा है। यहां तक इन दबंगों के आगे [परिवार इतना बेबस है कि घर बेच कर कही अलग जाने की गुहार लगा रहा है।