रायबरेली-पुलिस बनी रही तमाशबीन दबंग ने धान की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर किया बर्बाद,,,,

रायबरेली-पुलिस बनी रही तमाशबीन दबंग ने धान की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर किया बर्बाद,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-गदागंज थाना क्षेत्र के सुट्ठा हरदो गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव  के रहने वाले दिव्यांग ब्रज मोहन की भूमिधरी जमीन पर बाबूलाल ने अपनी दबंगई के बल पर खेतो में लगी धान की फसल  पर ट्रैक्टर चलवाकर फसल बर्बाद कर दी पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन पर भी गम्भीर आरोप लगाया कि दर्जनों शिकायत के बाद भी  दबंग के खिलाफ प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा है 
दरअसल पीड़ित के परिजनों ने कहा की ब्रजमोहन दो भाई थे जिसमें उनके बड़े भाई कंधई ने चोरी से अपने हिस्से की जमीन को बाबूलाल के हाथों बेच दिया और उसके बाद कानपुर में जा बसा लेकिन बाबूलाल अपनी दबंगई के बल पर पूरी जमीन कब्जा करना चाहता है ,यही नही इस जमीन का मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है हम लोगो ने स्थानीय थाने और एसडीएम डलमऊ को दर्जनों शिकायत की लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है आज बाबूलाल अपने दर्जनों गुंडों के साथ खेतो पर पहुँचा और ट्रैक्टर से धान की फसल को ट्रैक्टर से जुतवा दिया यही नही पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुँची लेकिन तमाशबीन बनी रही।