रायबरेली-विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया,,,,

रायबरेली-विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

व्यापार मंडल की तिरंगा यात्रा में एक हजार लोगो के हाथो में झंडे की लाइन रहा आकर्षण का केंद्र

ऊंचाहार-रायबरेली-मंगलवार को खुर्रमपुर साधन सहकारी समिति समेत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
मंगलवार की सुबह दस बजकर 15 मिनट पर खुर्रमपुर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह उर्फ कुल्ला सिंह ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय वन्दे मातरम के नारे लगाए।
इस मौके पर सचिव विधा शंकर तिवारी, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह बबलू, उपाध्यक्ष रामबाबू, इसके अलावा अयोध्या प्रसाद, दिलीप मौर्य, निर्मला देवी, अंबिका सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा क्षेत्र के सवैया राजे ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि चंद्रिका वर्मा की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया,शेखर वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे, ऊंचाहार नगर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य की अगुवाई सब्जी मंडी से लेकर नगर के हर कोने में तिरंगा यात्रा  निकाली गई जिसमे एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा की सुरूवात की इस मौके पर हरिशंकर साहू, राजू सोनी,एजाज अहमद, असलम, रजनीश मौर्य,मो नजीम,अतुल मौर्य, सुरज गुप्ता, कमलेश मौर्य,सुनील मिश्रा, लवकुश पांडेय, राकेश निषाद, शिवबरन मौर्य, चन्द्रप्रकाश मिश्र, अमित सिंह, शिवप्रसाद मौर्य, अजय सिंह, सूरज मौर्य, फिरोज हैदर सुशील मिश्रा, हीरा गुप्ता, अजीत सोनी, समेत कई लोग मौजूद रहे।
कोतवाली में कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ ध्वजारोहण किया, तहसील में एसडीएम सिदार्थ चौधरी व तहसीलदार दीपिका सिंह ने साथी स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया,ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ कामरान नेमानी ने स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया, सीएचसी में अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया, इसके अलावा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।