Raibareli-माता मेढुली मंदिर की टूटी दीवार को बनवा एंगे सुल्ली साहू।

Raibareli-माता मेढुली मंदिर की टूटी दीवार को बनवा एंगे सुल्ली साहू।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मोबाइल 945 1130 505

देवी-देवताओं वह कस्बा के लोगों की सेवा करने की मिसाल बने श्री साहू।

सालोन-कस्बा सलोन से जुड़ी प्राचीन माता मेडुली मंदिर कस्बा व आसपास के लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है यहां दूरदराज से लोग आकर मत्था टेकते हैं। यहां आने वालों की मुराद पूरी होती है। मंडी परिषद के अंदर कई वर्षों से दीवाल टूटकर पूरी तरह जर्जर हो गई थी जिससे वहां आने वाले दर्शनार्थियों के लिए खतरा बना हुआ था। मंदिर में दर्शन करने गए समाजसेवी  शुल्ली साहू की नजर उस जर्जर दीवाल पर पड़ी उन्होंने प्रतिज्ञा की कि इस दीवाल को हम बनाएंगे माता मेंडुली देवी की आशीर्वाद से दीवाल का काम चालू हो गया और वहां अनवरत काम चल रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों में वह मंदिर के पुजारी में खुशी व्याप्त है। दीवाल के बाद अब सलोन ऊंचाहार मार्ग से मंदिर जाने के लिए पिच सड़क बनाए जाने के लिए प्रयासरत हैं उसके लिए कई विभागों को लिखा पढ़ी किया है नगर पंचायत सलोन के अधिशासी अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि मंदिर तक जाने वाले मार्ग के लिए विभागीय लिखा पढ़ी चल रही है।