Raibareli-क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह के नेतृत्व में जगतपुर कस्बे का किया गया पैदल गस्त*

Raibareli-क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह के नेतृत्व में जगतपुर कस्बे का किया गया पैदल गस्त*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेयी

जगतपुर रायबरेली-पुलिस अधीक्षक आलोक   प्रियदर्शी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने कस्बा,  चौराहे, बाजार आदि में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शुक्र वार को समस्त थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र में गस्त का नेतृत्व किया। पुलिस अफसरों ने गश्त के दौरान लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही क्षेत्र में सक्रिय अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने को कहा। पुलिस ने कहा कि किसी भी घटना को घटने से पहले यदि स्थिति को भांप लिया जाए और इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को दे दी जाए तो जिले में शांति व्यवस्था कायम रह सकती है। समय से घटनाओं की जानकारी होने पर उसे रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जा सकते हैं।