Raibareli-खेलेगा युवा बढ़ेगा युवा- राकेश राना

Raibareli-खेलेगा युवा बढ़ेगा युवा- राकेश राना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


जगतपुर रायबरेली-रॉयल जिम  के सौजन्य से आज जगतपुर में एकता की दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग 2 दर्जन से अधिक नौजवानों ने प्रतिभाग किया सुबह 7:00 बजे दौड़ लक्ष्मणपुर ब्लॉक की तरफ से 1 किलोमिटर की दौड़   शुरू हुई।  जगतपुर चौराहे पर खत्म हुई इस दौड़ को जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना व भूतपूर्व सैनिक नागेंद्र सिंह ने धावकों को राष्ट्रीय ध्वज शौप  करके प्रारंभ किया । जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा ने कहा क्षेत्र के नौजवानों को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए एक सूत्र में पिरोने का अभियान चल रहा है और यह अभियान अनवरत जारी रहेगा जब युवा आगे बढ़ेगा तो जगतपुर आगे बढ़ेगा, जवानों की शक्ति से नौजवानों की शक्ति से ही देश और समाज का विकास होता है इस तरह के आयोजन आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।  इस दौड़ में प्रथम स्थान नीरज को मिला वही अंकुश यादव दूसरे स्थान पर रहे मनजीत गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे इन सब को एक एक टी-शर्ट दे करके पुरस्कृत किया गया।।
इस अवसर पर विमल त्रिवेदी  अतुल सिंह चौहान अनिल मौर्य ,  विनीत सिंह मानसिंह नितिन साहनी मनजीत गुप्ता अंकुश यादव अनुराग गौतम,  नागेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।