Raibareli-पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली सरेनी का किया औचक निरीक्षण*

Raibareli-पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली सरेनी का किया औचक निरीक्षण*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*कोतवाली परिसर,कार्यालय,हवालात व शस्त्रागार की साफ-सफाई का किया निरीक्षण*

*निर्माणाधीन महिला आरक्षी आवासों को शीघ्र निर्मित कराने का दिया आदेश*

*कोतवाली में आने वाले किसी भी फरियादी से गलत व्यवहार न किया जाए : एसपी*


सरेनी-रायबरेली-पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शनिवार दोपहर में सरेनी कोतवाली का औचक निरीक्षण किया!पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कोतवाली के अपराध रजिस्टर देखे!पूरे परिसर का निरीक्षण किया!निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए!शनिवार दोपहर में सरेनी कोतवाली का निरीक्षण करते हुए कोतवाली परिसर,कार्यालय,हवालात व शस्त्रागार की साफ-सफाई का निरीक्षण किया!इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने थाना दिवस में आई शिकायतों व निस्तारण के बारे में जानकारी ली इसके बाद निर्माणाधीन महिला आरक्षी आवासों को शीघ्र निर्मित कराने का आदेश दिया!पुलिस अधीक्षक ने ब्रिटिश काल के कुएं को ढकवाने का भी आदेश दिया! उन्होंने महिला हेल्प डेस्क को देखा और एक पुरानी टेंपो को कबाड़ में बेंचकर हटाने का आदेश दिया!कार्यालय के अभिलेखों व सीसीटीएनएस कक्ष के कार्यों के बारे में जानकारी की,जो भी कमियां पाई गईं,उन्हे शीघ्र दूर करने के लिए कोतवाली निरीक्षक हरिकेश सिंह को निर्देश दिए!उन्होंने कोतवाली निरीक्षक को निर्देश दिए कि कोतवाली में आने वाले किसी भी फरियादी से गलत व्यवहार न किया जाए!पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है!इसके अलावा उन्होंने लंबित पड़ी विवेचनाओं को शीघ्र पूरा किए जाने के निर्देश दिए!अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही!इस मौके पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक,कोतवाल हरिकेश सिंह,उप निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह, पंकज राज शरद,उरेश सिंह,राहुल कुमार मिश्रा,लल्लू सिंह भदौरिया,ओ०पी० सिंह आदि मौजूद रहे!