अतीक और अशरफ को आज सदन में दी जाएगी श्रद्धांजलि, यूपी विधान सभा का मानसून सत्र आज से
![अतीक और अशरफ को आज सदन में दी जाएगी श्रद्धांजलि, यूपी विधान सभा का मानसून सत्र आज से](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_64d0785475cf1atiqe-1024x542.jpg.jpg)
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होगी। सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत पूर्व विधायकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि। इस दौरान प्रयागराज के पूर्व विधायक माफिया अतीक अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ को दी जाएगी श्रद्धांजलि। शोक संदेश का मसौदा तैयार कर नेता सदन मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के समक्ष पेश किया गया।
सदन में सूखे और बाढ़ पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है। सर्वदलीय बैठक में सीएम ने बाढ़ और सूखे को ज्वलंत समस्या माना है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मानसून सत्र में सरकार हर चर्चा में भाग लेगी और विपक्ष सूखे की समस्या पर आरोप-प्रत्यारोप की जगह सुझाव दे।
विपक्ष मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इससे सदन में हंगामे की पृष्ठभूमि तैयार हो गई है। विपक्ष कानून व्यवस्था, अपराध, महंगाई, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं के मुद्दों पर विपक्ष को घेरने पर आमादा होगा। जिससे सदन में जमकर हंगामा होने के आसार है।
मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी बना ली है। मणिपुर की घटना समेत कानून व्यवस्था, अपराध, महंगाई, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं के मुद्दों पर सपा हंगामा और नारेबाजी करेगी।
मानसून सत्र से पहले मंथन
मानसून सत्र से पहले रविवार को स्पीकर सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्ण सत्र के लिए सहयोग मांगा है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना, बसपा से उमाशंकर सिंह भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद और राजा भैया भी सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए थे।
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)