Raibareli-चूल्हे से निकली चिंगारी से तीन आशियाने जलकर हुए राख

Raibareli-चूल्हे से निकली चिंगारी से तीन आशियाने जलकर हुए राख

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू*

*देर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार मारकर सुलगती आग को किया ठंडा*

*हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का लिया जायजा*


सरेनी-रायबरेली-गुरुवार को चूल्हे से उठी चिंगारी से तीन घर जल गए!ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग काबू किया! हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा ले लिया है!थाना क्षेत्र के केवटाही मजरे हरीपुर गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र पुत्र बिहारी की पत्नी गीता देवी गुरुवार को चूल्हे में खाना बनाकर परिवार के साथ खेत काटने चली गई,लेकिन जल्दबाजी में चूल्हे की आग नहीं बुझा सकी तभी कुछ देर बाद आग भड़क गई और छप्पर को जद में ले लिया!ग्रामीणों ने छप्पर में धुआं उठते देखा तो शोर मचाया!इस पर लोग आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे और सबमर्सिबल पंप चलवाकर आग की लपटों से लोहा लेने लगे,लेकिन इस बीच आग फूलचंद्र पुत्र बिहारी व सुखमीलाल पुत्र बिहारी के घरों को जद में लेकर राख कर दिया! ग्रामीणों ने बताया कि देर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार मारकर सुलगती आग को ठंडा किया!वहीं हल्का लेखपाल अमित कुमार आग से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गांव पहुंच गए हैं!