Raibareli-गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुई शोभायात्रा

Raibareli-गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुई शोभायात्रा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

भगवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद- आशुतोष जी महाराज



 रायबरेली-डलमऊ ब्लॉक क्षेत्र के दरियापुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का शुभ शुभ आरंभ 26 अक्टूबर भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ जिसमें शहर वासियों से लेकर गांव वासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुई शोभायात्रा वही भजन की स्वर लहरियों में झूमे श्रद्धालु शोभायात्रा में वही संतो के स्वागत में पुष्प वृष्टि हुई शोभायात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं ने उपस्थित संतों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया  मार्ग में भक्तों ने संतों का तथा कीर्तन मंडल का अभिनंदन किया वही कार्यक्रम का आयोजन श्री मनोरमा मिश्रा एवं डॉ डीके मिश्रा, डॉ लक्ष्मी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है

भागवत मोक्षदायिनी करती है सबका उद्धार (मनोरमा मिश्रा)

वही आयोजक  मनोरमा मिश्रा ने कहा कि भागवत कथा मोच दाहिनी है यह पाप निवारण है फल दाहिनी है कलयुग में जो भी इस कथा का सत्संग करेगा उसका उद्धार होगा उन्होंने कथा सत्संग को प्रतिपादित करते हुए कहा कि हमारा जितना समय भगवत कार में व्यतीत होगा उतना ही पुण्य बढ़ता जाएगा वही आयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर को कार्यक्रम के दौरान विशेष  प्रस्तुति वृंदावन आर्ट ग्रुप द्वारा दी जाएगी जिसका आनंद आप सभी लोग उपस्थित होकर लें