रायबरेली-बाल दिवस पर राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने मचाई धमाल"

रायबरेली-बाल दिवस पर राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने मचाई धमाल"

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

*अग्नि प्रयोग के बिना बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजन अनुकरणीय: माला श्रीवास्तव*

*रायबरेली-बाल दिवस पर शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में बाल दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को उपहार भी दिए गए। बच्चों के मनोरंजन के लिए विद्यालय की ओर से खेल, खिलौने, क्विज प्रतियोगिता एवं ऐसी अनेकों मनोरंजक व्यवस्थाएं की गईं थीं, जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ सके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा बिना अग्नि का प्रयोग कर बनाए जाने वाले स्वादिष्ट और लजीज़ व्यंजनों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर समाज मे बेहतर संदेश देने वाली कहानियों को नाट्य मंचन द्वारा प्रदर्शित भी किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे से मंच और माइक का भय दूर होना चाहिए, जिसको सफलतापूर्वक करने में राइजिंग चाइल्ड का योगदान सराहनीय है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। विविध प्रतियोगिताओं मे श्रृष्टि सिंह परिहार और डॉ. वैशाली चंद्रा ने बच्चों द्वारा किए गए प्रर्दशन का सूक्ष्म अध्ययन कर उन्हे अंक प्रदान किए। युवान, रित्विक, यशस्वी, वाग्मी, अर्शिमान, शाश्वत, अमारिशा, अनुकल्प आदि बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और विद्यालय बच्चों को अनुशासन के साथ साथ संस्कार पूर्ण शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है, कार्यक्रम का संचालन सारा एवं सादिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र नाथ हरि, महिमा, स्मृति, स्वालेहा, शालिनी, आयुषी, अजय, अदिति, ऐना, प्रतीक्षा, आकांक्षा, प्रेमलता, अमित, नित्या, अंजलि, अशफिया, गरिमा, ईशा, कहकशा, मंतशा, नेहा, मोनिका, नशरा, प्रार्थना, प्रियंका, रमसा, रेखा, रूपाली, सोनम, श्रुति, जेबा, श्रेया, तौफीक, कैफ, शिल्पी, ममता, शिवली का सहयोग सराहनीय रहा।