मुस्लिमों पर सरकार के रवैये पर बोले अंसारी, कहा- हम बच्चो के भविष्य के बारे में सोंच रहे !
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद ने मुस्लिमों के लिए सरकार के रवैये पर अपना बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है। हमारा मकसद यह है कि हम लोग मदरसों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं। मुझे लग रहा है कि किसी भी मौलाना को कोई नाराजगी नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि सभी लोग मदरसों के सर्वे में सहयोग कर रहे हैं। मदरसों की रिपोर्ट आने के बाद हम लोग बच्चो के भविष्य को लेकर सकारात्मक कदम उठाएंगे। मदनी साहब को यह समझना चाहिए कि अभी सर्वे का काम चल रहा है कोई किसी की मदद नहीं कर रहा हैं। जब तक बच्चों का सही डाटा नहीं होगा तब तक सरकार मदद के लिए आगे कैसे आएगी।
दानिश अंसारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नौजवानों को सशक्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। अभी तक सर्वे की रिपोर्ट आई नहीं है तो हम लोग किसी भी तरह का फैसला नहीं ले सकते हैं। मदरसे बंद किए जाएंगे या उनमें सुधार किया जाएगा अभी इसका प्रश्न नहीं उठता हैं।