विधान सभा के सत्र का आज दूसरा दिन, महंगाई और अन्य मुद्दों पर सपा कर सकती है भारी हंगामा !

विधान सभा के सत्र का आज दूसरा दिन, महंगाई और अन्य मुद्दों पर सपा कर सकती है भारी हंगामा !

-:विज्ञापन:-

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हो जाएगी। आज फिर सदन में महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी जमकर हंगामा कर सकती है। सत्र के पहले दिन मणिपुर चर्चा को लेकर सपा ने जोरदार हंगामा किया था।

मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी बना ली है। मणिपुर की घटना समेत कानून व्यवस्था, अपराध, महंगाई, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं के मुद्दों पर सपा हंगामा और नारेबाजी करेगी।
मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी बना ली है। मणिपुर की घटना समेत कानून व्यवस्था, अपराध, महंगाई, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं के मुद्दों पर सपा हंगामा और नारेबाजी करेगी।

यूपी में मणिपुर की चर्चा नहीं- सतीश महाना

मणिपुर या किसी अन्य राज्य से जुड़े मामले पर चर्चा करने से अध्यक्ष सतीश महाना ने पूर्ण रूप से मना कर दिया हैं। जिसके बाद से संसद में लगातार जोरदार हंगामा शुरू हो गया था।

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विकास कार्य हुए- सीएम योगी
वहीं सत्र की शुरुआत से पहले सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विकास कार्य हुए, अब उत्तर प्रदेश को पहचान का संकट नहीं, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे किया।