Raibareli-आगामी बकरीद त्यौहार के मद्देनजर आहूत की गई पीस कमेटी की बैठक*

Raibareli-आगामी बकरीद त्यौहार के मद्देनजर आहूत की गई पीस कमेटी की बैठक*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*थाना परिसर सरेनी में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक*

*धार्मिक पर्व हमें प्रेम व सद्भाव से रहने की देते हैं नसीहत : थानाध्यक्ष*

*त्योहारों पर शांति व अमन चैन पर खलल डालने वालों पर रखी जा रही कड़ी नजर - हरिकेश सिंह*

सरेनी-रायबरेली-गुरुवार को थाना परिसर सरेनी में आगामी बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसमें थानाध्यक्ष सरेनी समेत क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे!थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक में कोतवाल हरिकेश सिंह ने कहा है कि धार्मिक पर्व हमें प्रेम व सद्भाव से रहने की नसीहत देते हैं।पर्वों पर सभी को साथ लेकर चलने व एक दूसरे की मदद करने से पर्वों की पवित्रता व उद्देश्य पूर्ण होता है!श्री सिंह ने कहा कि त्योहारों पर शांति व

 अमन चैन पर खलल डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है,उन्हें बख्शा नहीं जाएगा!उन्होंने सभी से गुरु पूर्णिमा व बकरीद पर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की!कोतवाल ने बैठक में आगामी रविवार को होने वाले बकरीद के त्यौहार को लेकर आए हुए जनप्रतिनिधियों समेत स्थानीय गणमान्य लोगों से विधि व्यवस्था की जानकारी व सुझाव लिए!इसके बाद सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप बकरीद के त्यौहार को मनाने के लिए लोगों से अपील की!इसके साथ ही सभी को हिदायत दी गई कि बकरीद पर्व के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा खुले में पशु वध नहीं किया जाएगा,तथा आए हुए जनप्रतिनिधियों से यह भी जानकारी ली गई कि कोई ऐसी जगह जहां अशांति फैलने की आशंका हो तो उसकी तत्काल सूचना दी जाए!जिस पर सभी लोगों द्वारा एक स्वर में कहा गया कि बकरीद पर्व कस्बा समेत समूचे क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते आया है!कहीं कोई समस्या नहीं है!इस मौके पर उरेश सिंह,अजीत सिंह,पंकज शरद,राहुल मिश्रा,ओम प्रकाश सिंह,सुनील कुमार,राकेश कुमार,सर्वेश,बसंत सिंह,शिवशंकर,राजबहादुर यादव,सुशील सिंह,अखिलेश,उर्मिला,गुंजन सिंह,पूजा आदि लोग मौजूद रहे!