Raibareli-हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लालगंज नगर में निकाली गई जन जागरूकता रैली*

Raibareli-हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लालगंज नगर में निकाली गई जन जागरूकता रैली*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाएं - गिरीश नारायण पांडेय*

*हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में जनता करे सहयोग : सुशील शुक्ला*

लालगंज-रायबरेली-आजादी की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लालगंज नगर में जन जागरूकता रैली निकाली गई!रैली का शुभारंभ पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडेय,प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उपजा अध्यक्ष सुशील शुक्ला के द्वारा किया गया!जन जागरूकता रैली अटल चौक गांधी चौराहे से निकलकर अमर शहीद लालचंद्र स्वर्णकार स्मारक पर समाप्त हुई!इस मध्य सैकड़ों दुकानदारों को भारत के और हम सब के स्वाभिमान और अभिमान का प्रतीक तिरंगा वितरण किया गया!इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोग पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा आजादी की 75वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि हम सभी लोग देशभक्ति की भावना का परिचय देते हुए अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराकर भारत राष्ट्र की शान को शिखर पर ले जाने का कार्य करें।वहीं कार्यक्रम के संयोजक उपजा अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा कि घर-घर तिरंगा फहराने से जहां राष्ट्र का नाम रोशन होगा,वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी सम्मान बढ़ेगा,उनको सम्मान मिलेगा।हम सब तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को गौरवान्वित करने का कार्य करेंगे!जन जागरूकता रैली के तहत रघुवीर इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ मोनिका मिश्रा को तिरंगा प्रदान कर बच्चों को भी अपने-अपने घरों में तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया गया।इस मौके पर बच्चा पांडेय,समाजसेवी दीप प्रकाश शुक्ला,व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा,शेर बहादुर सिंह,अतुल त्रिपाठी,याकूब खान, महेश सोनी,कैलाश बाजपेई, चंद्रशेखर शरण सिंह,शिवम गुप्ता,मंटू बाजपेई,उमेश श्रीवास्तव,अजय प्रताप सिंह, शशि राज पटेल,शीतला गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता,ब्रम्हेन्द विक्रम सिंह, देवेंद्र अवस्थी,अशोक शुक्ला, विजय बाजपेयी,राधेश्याम गुप्ता,देवेश अग्निहोत्री,यशपाल सिंह,आदित्य वर्मा,श्रवण यादव, लक्ष्मी शंकर गुप्ता,देवी कुमार गुप्ता,सागर निर्मल,अमित कुमार, अनुज अग्निहोत्री,आयुष कौशल,राहुल रावत,अभिषेक शर्मा,सुमित त्रिपाठी,लक्ष्मी शंकर गुप्ता,मोहम्मद परवेज,मोहम्मद अफजल आदि लोगों का योगदान सराहनीय रहा!