Raibareli-राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर चरक हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर का किया शुभारंभ*

Raibareli-राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर चरक हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर का किया शुभारंभ*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*प्रत्येक मंगलवार को ओ.पी.ड़ी. नि:शुल्क रहेगी : शैलेन्द्र अग्निहोत्री*

*हास्पिटल में वेंटिलेटर व आईसीयू की भी है व्यवस्था - डा० जी.एम. द्विवेदी*



रायबरेली-शुक्रवार को जनपद रायबरेली के गोरा बाजार स्थित पावर स्टेशन के आगे आई.टी.आई. कालेज के सामने चरक हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया!मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने उपस्थित रहते हुए फीता काटकर चरक हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का शुभारंभ किया!राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने जिस लगन और समर्पित भाव से मरीजों की सेवा की है,वह नारायण सेवा से कम नहीं है!डाक्टर देवदूत बनकर सामने आए!इस बाबत उन्होंने चरक हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के निदेशक व पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सरेनी शैलेंद्र अग्निहोत्री  को बधाई संप्रेषित करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया!साथ ही साथ यह भी कहा कि जनपदवासियों को अब स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर उपलब्ध होंगी!साथ ही साथ उन्होंने मंगलवार को नि:शुलक ओ.पी.डी. किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त कर चरक हास्पिटल एंड़ ट्रामा सेंटर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया!वहीं हास्पिटल के निदेशक शैलेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि समाज में ऐसे भी लोग हैं जो गरीब हैं और गरीबी के चलते अपना इलाज नहीं करा पाते हैं उनके लिए भी हमारी तरफ से प्रत्येक मंगलवार को ओ.पी.ड़ी. नि:शुल्क रहेगी,जिससे वह धन के अभाव में भी अपना इलाज करा सकें!साथ ही साथ यह भी बताया कि दवा एवं खून की जांच में विशेष छूट दी जाएगी!वहीं हास्पिटल के डाक्टर जी.एम. द्विवेदी ने बताया कि हास्पिटल सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस है!हास्पिटल में वेंटिलेटर व आईसीयू की भी व्यवस्था है,जिससे विषम परिस्थितियों में मरीजों को लखनऊ न जाकर रायबरेली में ही सारी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके!इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी,सभासद पूनम तिवारी,हरिओम सोनकर,योगेश त्रिवेदी,व्यापारी नेता अतुल गुप्ता सहित कई डाक्टर,समाजसेवी व बुद्धिजीवी गणमान्य मौजूद रहे!