Raibareli-खाकी पर छिनैती का आरोप,एसपी से शिकायत*

Raibareli-खाकी पर छिनैती का आरोप,एसपी से शिकायत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सिपाहियों पर शिकायत करने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी का आरोप*

*लकड़ी ठेकेदार ने चिलवल के पेड़ काटने के एवज में 12 हजार रुपये छीनने का लगाया आरोप*



लालगंज-रायबरेली-अभी तक आपने खाकी की बहादुरी के खूब किस्से सुने होंगे और कई कारनामे भी सुने होंगे कि खाकी ने अपनी जान की बाजी लगाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा दिया है और चोर,उचक्कों व बदमाशों को जेल की मोटी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है,लेकिन शायद ही कभी आपने यह सुना होगा कि खाकी ने ही अपराधियों जैसी हरकत कर छिनैती की घटना को अंजाम दिया है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां छिनैती का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि खाकी पर है!लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेनेवा कटरा निवासी अमरनाथ ने लालगंज कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों पर 12 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है!पीडित ने बताया कि 25 जुलाई की शाम वह रानीखेड़ा मजरे खजूरगांव में चिलवल के पेड़ कटवा रहे था तभी हल्का में तैनात दो सिपाही वहां आ गए! उन्होंने 25 हजार रुपये की मांग की व मना करने पर मुझे मारापीटा और जेब से रुपये निकाल लिए!इतना ही नहीं आरोपित सिपाहियों ने शिकायत करने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी!इसी डर से वह कई दिनों तक बाहर नहीं निकला!शुक्रवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक रायबरेली,मानवाधिकार आयोग और मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है!