BJP ने चोर दरवाजे से की सत्ता हथियाने की कोशिश”, राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने पर बोले केजरीवाल
![BJP ने चोर दरवाजे से की सत्ता हथियाने की कोशिश”, राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने पर बोले केजरीवाल](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_64d1bbb10c3911001745905.jpg.jpg)
राज्यसभा में 8 घंटे तक चली लंबी बहस के बाद आखिरकार दिल्ली सेवा बिल को पास हो गया. इसके केंद्र सरकार के इस कदम के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि कैसे बीजेपी खुद दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 40 साल तक संघर्ष करती रही और आज चुनी हुई सरकार के अधिकार छीनने जैसा असंवैधानिक काम कर रही है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को राज्यसभा में पक्ष में 131 और विपक्ष में 102 वोटों से मंजूरी मिल गई. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधेयक पारित होने के तुरंत बाद एक टेलीविजन संबोधन में कहा, ”भाजपा आप के खिलाफ चार चुनाव हार गई, उन्होंने पिछले दरवाजे से दिल्ली में सत्ता हथियाने की कोशिश की है.”
बिल पारित होने के बाद सीएम केजरीवाल ने एक भावुक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ये काला क़ानून जनतंत्र के ख़िलाफ़ है, जनतंत्र को कमज़ोर करता है. अगर जनतंत्र कमज़ोर होता है तो हमारा भारत कमज़ोर होता है. पूरा देश समझ रहा है कि इस बिल के माध्यम से कैसे आप दिल्ली के लोगों के वोट की ताक़त को छीन रहे हैं. दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम और बेबस बना रहे हैं. उनकी सरकार को निरस्त कर रहे हैं.”
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, “मैं आपकी जगह होता तो कभी ऐसा नहीं करता. अगर कभी देश और सत्ता में चुनना हुआ तो देश के लिए सौ सत्ता क़ुर्बान. सत्ता तो क्या, देश के लिए सौ बार अपने प्राण भी क़ुर्बान. वहीं टेलीविजन संबोधन में अंत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं उन सभी राजनीतिक दलों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने दिल्ली सेवा विधेयक के खिलाफ आप का समर्थन किया.”
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)