रायबरेली-बाइक व साइकिल की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत बुजुर्ग समेत दो लोग घायल,एक रेफर

रायबरेली-बाइक व साइकिल की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत बुजुर्ग समेत दो लोग घायल,एक रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-बाइक व साइकिल की आमने सामने से हुई जोरदार भिड़ंत में बुजुर्ग समेत दो लोग घायल हो गये, जिसमें गम्भीर रुप से घायल बुजुर्ग को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना क्षेत्र के सूची खरौली मार्ग पर कोटिया चित्रा गाँव के पास की है, जहां मंगलवार की सुबह बाइक व साइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार मुकेश कुमार 25 वर्ष निवासी पूरे किशुनी मजरे गोकना व साइकिल सवार बुजुर्ग गयादीन 70 वर्ष निवासी कोट पर मजरे रामसांडा घायल हो गये, राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को गयादीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में दो लोग सीएचसी आये थे, जिसमें गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।