Raibareli-बकरीद को लेकर जिलाप्रशासन अलर्ट

Raibareli-बकरीद को लेकर जिलाप्रशासन अलर्ट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- बकरीद के पर्व को लेकर रायबरेली का जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में दिखाई दे रहा है शहर को या कस्बा गाँव हो या गली मोहल्ले हर जगह पुलिस की दस्तक देखी जा रही है वही जिला प्रशासन द्वारा लगातार पीस कमेटी की बैठक भी की जा रही है, अगर बाजारों के हाल देखा जाए तो दुकाने तो सजी है पर खरीददार ज्यादा मार्केट में नही देखे जा रहे है बताया जा रहा है कि महगाई की मार बकरीद के पर्व पर भी देखने को मिल रही है। बाजारों की रौनक व सेवइयों की दुकानों के साथ ही चूड़ी कपड़े की दुकान तो सज गई है पर दुकानों में खरीददार न के बराबर दिखाई दे रहे है। दुकानदार आस लगाए बैठें है कि उनकी दुकानदारी हो जाये ताकि वह अपना बकरीद का पर्व अच्छे से मना सके, आइए पहले आपको दुकानदारों की जुबानी सुनवाते है वही बकरीद के पर्व पर किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जाएगी साथ ही साथ शासन की गाइड लाइन को किस तरह पालन करवाया जाएगा इन सबको लेकर एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा के मद्दे नजर पूरी तरह से पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगा ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके वही कहा कि कुर्बानी को लेकर लोगो को शासन की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए नही तो उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।