सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘खेलो इंडिया अभियान’ का किया शुभारंभ, प्रदर्शनकारी पहलवानों को लेकर बड़ी खबर !

सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘खेलो इंडिया अभियान’ का किया शुभारंभ, प्रदर्शनकारी पहलवानों को लेकर बड़ी खबर !

-:विज्ञापन:-

लखनऊ;सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से ‘खेलो इंडिया अभियान’ का शुभारंभ मशाल का अनावरण कर किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत और अभिनंदन करता हूं. कुछ दिन पहले ही हम लोगों ने खेलो इंडिया के 5 वर्ष पूरे किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया का प्लेटफार्म तैयार किया था. पहले देश के युवाओं को तलाशने का काम किया जाता है फिर तराशने का.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के लिए तमाम खिलाड़ियों ने मेडल जीतने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम होने जा रहा है. देश को सबसे अधिक मेडल देने वाला प्रदेश यूपी है. उन्होंने कहा कि
जब विदेशों में राष्ट्रीय धुन बजेगी तो यूपी का अहम योगदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹32 सौ करोड़ रुपए खेलो इंडिया खेलो के लिए और मंजूर कर दिया हैं.
वहीं, सीएम योगी ने खेलो इंडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया धारणा को बदलने का प्रतीक है. एक दशक पहले खिलाड़ियों से अच्छी भावना नहीं थी. खेल को समय की बर्बादी कहा जाता था. लेकिन अब जनपद स्तर पर खिलाड़ियों की टीम बन रही है. सीएम ने कहा कि धर्म के साधन स्वस्थ शरीर से ही संभव है. ब्लॉक स्तर मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. 58 हजार ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बन रहे हैं. आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. 9 साल में हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ा है.