सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘खेलो इंडिया अभियान’ का किया शुभारंभ, प्रदर्शनकारी पहलवानों को लेकर बड़ी खबर !
लखनऊ;सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से ‘खेलो इंडिया अभियान’ का शुभारंभ मशाल का अनावरण कर किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत और अभिनंदन करता हूं. कुछ दिन पहले ही हम लोगों ने खेलो इंडिया के 5 वर्ष पूरे किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया का प्लेटफार्म तैयार किया था. पहले देश के युवाओं को तलाशने का काम किया जाता है फिर तराशने का.
जब विदेशों में राष्ट्रीय धुन बजेगी तो यूपी का अहम योगदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹32 सौ करोड़ रुपए खेलो इंडिया खेलो के लिए और मंजूर कर दिया हैं.