Raibareli-ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

Raibareli-ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- शनिवार के दिन रायबरेली की सलोन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।पिछले 8 जून को सलोन के जंगल मे एक युवक का शव मिला था।जिसकी शिनाख्त अमित यादव के तौर पर हुई।पुलिस ने मामले की जांच की तो शक की सुई उसके दोस्त की ओर गई।लेकिन आरोपी को इसकी भनक लग गई और वो फरार हो गए।आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चंद्रभान भागने की फिराक में है।आनन फानन पुलिस ने सलोन कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास उसे घेर लिया और गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल व बाइक बरामद कर ली जानकारी के अनुसार जिले की सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले चंद्रभान के घर मृतक अमित का आना जाना था इससे आरोपी को शक हुआ कि अमित के अवैध सम्बंध उसकी है।इसी बात नाराज होकर 8 जून को उसने मृतक को बहाने से अपनी बाइक पर बिठाकर कोतवाली के कोडरी के जंगल मे ले गया और वंहा से गाड़ी चलाने के लिए अमित से कहा।जैसे ही अमित गाड़ी स्टार्ट करने लगा इसी समय आरोपी ने उसपर बांके से हमला कर दिया जिससे मृतक जमीन पर गिर गया।शव की पहचान न हो इसके लिए उसने मृतक के चेहरे ताबड़तोड़ के वार किया और वंहा से फरार हो गया।जंगल मे।शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुची और शव को कब्जे में।लेकर उसकी शिनाख्त कराई तो अमित के तौर पर उसकी पहचान हुई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो शक की सुई चंद्रभान की ओर गई।इसकी भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए।आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मिर्जापुर मोड़ पर मौजूद है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और आरोपी को दबोच लिया।पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और जंगल से आलाकत्ल बांका भी बरामद कर लिया।साथ ही बाइक भी अपने कब्जे में ले ली।आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि मृतक के सम्बंध उसकी पत्नी से है इसी से नाराज होकर उसे मौत के घाट उतार दिया।