कौन लड़ेगा मैनपुरी का उपचुनाव, यादव परिवार से इस नाम पर लग सकती है मुहर ?

भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का एलान कर दिया है। ऐसे में मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव होना है। मुलायम सिंह यादव के निधन से न सिर्फ मैनपुरी सीट खाली हो गई है। यूपी की सियासत में अहम रोल निभाने वाली इस सीट पर सपा का ही वर्चस्व रहा है और इसी कारण लोग इसे सामजवादी पार्टी की ‘घरेलू सीट’ भी कहते हैं।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1996 से अब तक 8 बार हुए लोकसभा चुनावों में यहां से सिर्फ समाजवादी पार्टी जीतती आई है। इसलिए इस सीट को समाजवादी पार्टी की घरेलू सीट मानी जाती है। अब इस सीट पर नेता जी उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। नेता जी के अलावा इस सीट पर तेज प्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव भी सांसद रह चुके है।
राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो इस सीट पर यादव कुनबा की मौजूदगी बनाए रखने यादव परिवार से ही किसी एक के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। अंदेशा यह लगाया जा रहा है कि मैनपुरी उपचुनाव धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप और डिंपल यादव में किसी एक के नाम पर मुहर लग सकती है। अब देखना है कि नेता जी उत्तराधिकारी को लेकर पार्टी हाई कमान किसके नाम पर मुहर लगता है।
यूपी के एक और विधायक की गयी सदस्यता !
यूपी में एक और विधायक की सदस्यता रद्द हो गई है। मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। बीते दिनों समाजवादी पार्टी के रामपुर से विधायक आजम खान की सदस्यता रद्द हुई थी। पिछले दिनों कोर्ट ने विधायक को दो-दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद ये एक्शन हुआ है। जल्द ही विक्रम सैनी की सीट को विधानसभा सचिवालय रिक्त घोषित करेगा। ऐसे में अब रामपुर सीट के साथ-साथ खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो सकता है।
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का एलान
- मैनपुरी लोकसभा, रामपुर विधानसभा में उपचुनाव
- चुनाव आयोग ने यूपी में उपचुनाव का एलान किया
- 5 दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा सीट पर होगी वोटिंग
- 5 दिसंबर को रामपुर विधानसभा सीट पर होगी वोटिंग
- 10 दिसंबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे
- मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट
- आजम खान की सदस्यता जाने से रामपुर में उपचुनाव
- रामपुर विधानसभा सीट पर EC ने उपचुनाव का एलान किया
- मैनपुरी लोकसभा सीट,रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव
- दोनों सीटों पर 17 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख

