रायबरेली-नही थम रहा ऊँचाहार में चोरियों का सिलसिला,रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल हुई चोरी,,

रायबरेली-नही थम रहा ऊँचाहार में चोरियों का सिलसिला,रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल हुई चोरी,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली- भाई को रेल गाड़ी पर बैठाने आए युवक की रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी हो गई। खोजबीन के बावजूद भी कहीं अता-पता ना चलने पर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
      नेवादा, बाबूगंज निवासी अमरेश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम वह ऊंचाहार एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था। जिसे उसका भाई उमेश कुमार पटेल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लेकर कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी पर बैठाने आया हुआ था। मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी कर भाई को ट्रेन पर बैठा चला आया। इसी बीच उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बावजूद भी कहीं अता-पता ना चलने पर सोमवार की सुबह पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि प्रर्थना पत्र मिला है बाइक का पता लगाया जा रहा है।