Raibareli-नगर पालिका प्रशासन अनैतिक दबाव बनाने का प्रयास बंद करे -आशीष द्विवेदी

Raibareli-नगर पालिका प्रशासन अनैतिक दबाव बनाने का प्रयास बंद करे -आशीष द्विवेदी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

जियो-या-मरो की नीति ही कर्मचारी को न्याय दिलाएगी

रायबरेली--अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ रायबरेली के तत्वाधान में मांगों को लेकर आहुत धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी अनवरत जारी रहा। पालिका के अड़ियल रवैये के आगे सफाई कर्मचारी भी आर-पार की लड़ाई लड़ने को गर्मजोशी के साथ धरने पर डटे रहे। मज़दूर संघ के प्रांतीय सलाहकार आशीष

 द्विवेदी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघे-शक्ति-कलजुगे का मंत्र दिया व कहा कि बार बार छले जाने से आहत कर्मचारी आश्वाशन मात्र से आंदोलन समाप्त नही करेगा। निठल्ला पालिका प्रशासन अनैतिक दबाव बनाने का प्रयास बंद कर समस्या के निराकरण की पहल करें। उन्होंने कहा कि समाज को स्वच्छ रखने का कार्य करने वाला कर्मचारी पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार रूपी गंदगी को


 समाप्त कर के ही दम लेगा। अब जियो-या-मरो की नीति ही कर्मचारी को न्याय दिलाएगी। 
मंडल अध्यक्ष शिवशंकर लाल ने मांगे पूरी न होने तक धरना संचालित रहने का आश्वाशन दिया व कहा कि एक भ्रष्ट बाबू को बचाने की जिद में पालिका प्रशासन कर्मचारियों का उत्पीड़न करने पर अमादा है जो कि कतई बरदाश्त नही किया जाएगा। जिलाध्यक्ष दिनेश बाल्मीकि व महामंत्री संजय मौर्य ने प्रत्येक उत्पीड़न का पुर जोर विरोध करने की बात कही व कहा कि संघ एक भी कर्मचारी की


 समस्या लंबित रहने तक कर्मचारी के हक़-हकूक के लिए संघर्षित रहेगा ।