Raibareli-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले शिविर आयोजन संपन्न

Raibareli-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले शिविर आयोजन संपन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-विकासखंड की ग्राम सभा सुदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सालय बछरावां की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार शर्मा की अगुवाई में इस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामदास उर्फ बाबा बहेलियां द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों एवं पशुपालकों को अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मेले में 356 पशुओं का उपचार किया गया। एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी डॉ शर्मा के द्वारा लाभार्थियों को विस्तृत रूप से दी गई। श्री शर्मा ने कहा इस पर लोगों को विचार करने की जरूरत है, कि जिस प्रकार परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की नियमित देखरेख करना जरूरी है, उसी तरह पशुओं के स्वास्थ्य एवं उनके देखरेख की आवश्यकता है। पशुओं की सुरक्षा हेतु सरकार बहुत कम प्रीमियम पर पशु बीमा का लाभ दे रही है, लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की आवश्यकता है।
मेले के आयोजन में पशुधन प्रसार अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, रामविलास, अंकित यादव, राकेश वर्मा फार्मासिस्ट एवं पैरावेंट आकाश पटेल, चंद्रभान, शिवम संजय आदि, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, राजेंद्र सिंह सेंगर, अखिलेंद्र सिंह सेंगर  तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।